India

Apr 23 2024, 20:07

गांधी परिवार अपनी पार्टी के प्रत्याशी को नहीं दे पाएगा वोट, जानें क्या है वजह

#gandhi_family_will_not_be_to_vote_for_their_party 

गांधी परिवार का कोई भी सदस्य इस बार के लोकसभा चुनाव में अपनी ही पार्टी यानी कांग्रेस के पक्ष में मतदान नहीं कर सकेंगे।दरअसल, सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका वाड्रा जैसे बड़े कांग्रेस नेता नई दिल्ली की जिस लोकसभा सीट के मतदाता है, वहां कांग्रेस का कोई उम्मीदवार ही नहीं है।इंडिया गठबंधन के तहत यह सीट कांग्रेस को नहीं मिल सकी और आम आदमी पार्टी के खाते में गई है। ऐसे में गांधी परिवार को कांग्रेस के बजाय आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देना होगा।

आजादी के बाद यह पहला लोकसभा चुनाव होगा, जब गांधी परिवार का वोट कांग्रेस को नहीं मिल सकेगा।आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब कांग्रेस पार्टी का कोई उम्‍मीदवार यहां मैदान में नहीं है। कांग्रेस यहां मुकाबले से बाहर है। कांग्रेस के भी कई नेता मानते हैं कि आम आदमी पार्टी आज तक नई दिल्ली लोकसभा सीट नहीं जीती है, जबकि कांग्रेस 7 बार नई दिल्‍ली लोकसभा का चुनाव जीत चुकी है। बावजूद इसके कांग्रेस को यह सीट छोड़नी पड़ी है। दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच हुए सीट समझौते के कारण कांग्रेस यहां मुकाबले में नहीं है। यह वही सीट हैं जहां के मतदाताओं में कांग्रेस संसदीय दल की अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और उनकी बहन प्र‍ियंका वाड्रा शामिल हैं।

आम आदमी पार्टी से सोमनाथ भारती चुनाव चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि उनके सामने बीजेपी से बांसुरी स्वराज मैदान में है। इस बार भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्‍वराज की बेटी बांसुरी स्‍वराज को अपना उम्‍मीदवार बनाया है।भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने वारविक विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में ग्रेजुएशन की है। उन्होंने लंदन के बीपीपी लॉ स्कूल से कानून की पढ़ाई और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के सेंट कैथरीन कॉलेज से मास्टर्स की है। 'आप' के सोमनाथ भारती की बात की जाए तो वह भी पेशे से वकील हैं। वह दिल्ली की केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री रह चुके हैं। वर्तमान में वह दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं।

वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के परिवार के साथ भी यही हालात है। केजरीवाल का परिवार चांदनी चौक लोकसभा सीट के वोटर हैं। चांदनी चौक संसदीय सीट इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में गई है। सीएम केजरीवाल फिलहाल जेल में बंद है, जिसके चलते भले ही वो खुद वोट नहीं डाल सके, लेकिन उनका परिवार मतदान करेगा।केजरीवाल की पत्नि सुनीता केजरीवाल और उनके दोनो बच्चे रहते हैं। इस तरह केजरीवाल परिवार को इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी के बजाय कांग्रेस या फिर अन्य किसी को वोट देना होगा। चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस के जेपी अग्रवाल चुनाव मैदान में है तो बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल चुनाव लड़ रहे हैं।

Baliya

Apr 19 2024, 15:09

न्याय पंचायत बरौली की स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली

बलिया। शिक्षा क्षेत्र नगरा के न्याय पंचायत बरौली के कम्पोजिट विद्यालय बरौली में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई। छात्र छात्राएं शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है,21वीं सदीकी यही पुकार शिक्षा है सबका अधिकार ,एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा ,मम्मी पापा हमें पढा़ओ स्कूल चलकर नाम लिखाओ,शिक्षा से देश सजाऐंगे हर बच्चे को पढ़ाऐंगे।

आधी रोटी खांऐंगे फिर भी स्कूल पढ़ने जायेंगे आदि दफ्ती पर टांगे हुए सभी बच्चे नारे लगा रहे थे। रैली का शुभारंभ मेन गेट प्रवेश द्वार का फीता काटकर हरी झंडी दिखाकर खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने किये ।सबसे पहले विद्यालय परिसर में मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर के किया। मुख्य अतिथि रामप्रताप सिंह को विद्यालय परिवार के गिरजेश उपाध्याय व शिक्षको द्वारा माल्यार्पण,बैज अलंकरण, तिलक,कैप अलंकरण से सम्मानित किया।

रैली में बरौली सहित कई विद्यालयों के बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। खंड शिक्षाअधिकारी राम प्रताप सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पीयेगा वह गुर्रायेगा। जिस तरह से बच्चे के शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास के लिए मां का दूध ज़रुरी है।उसी तरह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षक का गुरुतर दायित्व है। बालक कच्चे घड़े के समान है। शिक्षक जैसा चाहे उसे बना सकता है। शिक्षक प्रवेश एवं शिक्षण सुनिश्चित करें। ताकि विकसित राष्ट्र के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। रैली बरौली के पूरे गांव से होते हुए बाजार के रास्ते कम्पोजिट विद्यालय बरौली पर मतदाता जागरूकता संगोष्ठी में सम्मिलित हुई जहां समस्त शिक्षक , अभिभावक, गणमान्य नागरिक एवं बच्चों ने शत् प्रतिशत एवं शुचिता पूर्ण मतदान हेतु शपथ दिलाई गयी।

कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने शिक्षक पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य करें। गांवों में अभिभावकों से सम्पर्क कर नामांकन बढाये। उन्होंने लोकतंत्र की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज़ के बच्चे कल के नागरिक हैं जिन्हें सशक्त भारत का निर्माण का निर्माण करना है । इस कार्यक्रम में दोनों गुट के शिक्षक नेता अखिल भारतीय सम्बद्ध प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा' उनके मंत्री राजीव नयन पांडेय उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप यादव,एआरपी दयाशंकर, शैलेंद्र प्रताप यादव,वीरेंद्र यादव ,वरिष्ठ शिक्षक संकुल शैलेश यादव,डा.बृजेश यादव विद्यालय परिवार के शिक्षक इंदू उपाध्याय प्र.अ,अजय कुमार, स.अ,रमिता यादव संकुल शिक्षक ,लीला ,चंदा,जियाउल हक,मूलचंद, प्रवीण कुमार राय,सविता, माया वर्मा, संध्या, अपराजिता, मोना ,रविंद्र सिंह यादव प्र.अ,बालकृष्ण मिश्र प्र.अ,श्री नारायण मौर्य, अशोक मौर्य, पारसनाथ राम,अभिषेक सिंह इस कार्यक्रम में दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं ,अनुदेशक,शिक्षा मित्र तथा कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन गिरजेश उपाध्याय ने किया। इस दौरान गिरजेश ने सभी अतिथियों ,प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों का स्वागत कर सभी का आभार ब्यक्त किये।

Baliya

Apr 18 2024, 11:20

माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने विद्यालयों का दौरा कर सदयस्ता अभियान पर दिया जोर

संजीव सिंह, बलिया।उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट के जिलाध्यक्ष श्याम कुमार सिंह ने बैरिया ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर शिक्षक जागरूकता एवं सदस्यताअभियान की शुरुआत की।

आचार्य जे बी कृपलानी इंटरकॉलेज जमालपुर,अमर शहीद कौशल कुमार इंटरकॉलेज नारायण गढ़, सुदिष्ट बाबा इंटरकॉलेज सुदिष्टपूरी,एवं द्वाबा राष्ट्रीय इंटरकॉलेज बैरिया का दौरा कर संगठन को मजबूत बनाने एवं सदस्यताअभियान को गति देने पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष श्यामकुमार सिंह ने कहा कि जिले में संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही शिक्षक हित की लड़ाई संगठन जारी रखेगा।

सदस्यता संपर्क अभियान के क्रम में सुदिष्ठ बाबा इण्टर कॉलेज सुदिष्ठपूरी, रानीगंज पहुंचने पर प्रधानाचार्य आलोक सिंह द्वारा जिला अध्यक्ष डॉ• श्याम कुमार सिंह का जोरदार स्वागत किया गया तथा समस्त शिक्षक साथियों का अपार स्नेह एवं समर्थन प्राप्त हुआ।

narsingh481

Apr 17 2024, 17:20

आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए उ.प्र. रेरा ने दिया प्रोमोटर्स को अंतिम अवसर
लखनऊ। लखनऊ / गौतमबुद्ध नगर: उ.प्र. रेरा पीठ द्वारा पारित आदेश का अनुपालन ना किए जाने पर मा. रेरा के पीठासीन अधिकारी संजय भूसरेड्डी द्वारा प्रदेश के दो प्रोमोटर्स- मेसर्स उप्पल चड्ढा हाई-टेक डेवलपर्स प्रा. लि. तथा मेसर्स हेबे इन्फ्रस्ट्रक्चर प्रा. लि. को कठोरतम कार्यवाही किए जाने की चेतावनी देते हुए पारित आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब पीठ ने रेरा अधिनियम के प्राविधानों के अन्तर्गत दोनों प्रोमोटर्स के प्रतिनिधियों को भौतिक रूप से पीठ के समक्ष उपस्थित होकर आदेश के अनुपालन की स्थिति और अनुपालन में हो रहे विलम्ब के कारणों का स्पष्टीकरण देने का आदेश भी दिया है। पीठ 1 के पीठासीन अधिकारी संजय भूसरेड्डी द्वारा उक्त आदेश मेसर्स उप्पल चड्ढा हाई-टेक डेवलपर्स प्रा. लि. के प्रकरण में तथा मेसर्स हेबे इन्फ्रस्ट्रक्चर प्रा. लि. के प्रकरण में शिकायत की सुनवाई करते हुए पारित किया गया है।

उप्पल चड्ढा हाई-टेक डेवलपर्स प्रा. लि. के प्रकरण में धारा-31 के अन्तर्गत पारित दिनांक 31.01.2023 के आदेश का अनुपालन कराने के लिए शिकायतकर्ता द्वारा 11.04.2023 को आवेदन किया गया था। लगभग 11 माह व्यतीत हो जाने के बाद भी रेरा के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया है एवं अनुपालन आख्या पोर्टल पर अपलोड नहीं की गई है। इसी प्रकार हेबे इन्फ्रस्ट्रक्चर प्रा. लि. के प्रकरण में दिनांक 19.06.2023 को पारित आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए दिनांक 16.08.2023 को आवेदन प्रस्तुत किया गया था, लेकिन लगभग 07 माह व्यतीत हो जाने के बाद भी न तो रेरा के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया है और न ही अनुपालन आख्या पोर्टल पर अपलोड की गई है। पीठासीन अधिकारी द्वारा इस बात का भी संज्ञान लिया कि दोनों प्रकरणों में प्रश्नगत परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उसके बावजूद भी प्रोमोटर्स द्वारा शिकायतकर्ताओं को न तो यूनिटस का कब्जा दिया जा रहा है और न ही सम्पर्क करने पर संतोषजनक उत्तर दिया जा रहा है।

इस कारण रेरा अधिनियम की धारा-35 व 36 में निहित शक्तियों का उपयोग करते हुए पीठ 1 द्वारा प्रोमोटर के प्रतिनिधि को सुनवाई में भौतिक रूप से उपस्थित होकर आदेश के अनुपालन की स्थिति स्पष्ट करने एवं विलम्ब का कारण बताने का आदेश दिया गया है। इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी संजय भूसरेड्डी ने कहा कि प्रोमोटर्स को आदेश का अनुपालन करने के लिए पर्याप्त समय मिला था लेकिन उनका यह कृत्य जानबूझकर शियकायतकर्तागण को परेशान करने वाला तथा प्राधिकरण का समय व्यर्थ करने जैसा है, जो पूर्णतः गलत है। प्रोमोटर्स को अग्रिम सुनवाई की तिथि के पूर्व आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। यदि प्रोमोटर्स द्वारा धारा-31 के अन्तर्गत पारित आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अनुपालन आख्या रेरा पोर्टल पर अपलोड नहीं की जाती है, तो पीठ द्वारा प्रोमोटर्स के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु धारा-63 के अन्तर्गत प्रकरणों को प्राधिकरण के समक्ष संदर्भित कर दिया जाएगा जिसमें प्रोमोटर्स पर परियोजना की अनुमानित लागत के 5 प्रतिशत तक की शास्ति आरोपित की जा सकती है।

Muzaffarpur

Apr 15 2024, 17:26

मुजफ्फरपुर के विकास को संवारने के लिए जनता का सहयोग लेंगे,डॉक्टर राज भूषण निषाद


आज कैरियर मेकर, कलमबाग रोड,मुजफ्फरपुर के परिसर में ब्रह्मर्षियो की बैठक भाजपा प्रत्यासी डॉक्टर राज भूषण चौधरी निषाद के साथ हुई।

बैठक में 100 से अधिक लोग उपस्थित थे।डॉक्टर राज भूषण चौधरी निषाद के अलावा ब्रम्हर्षि विकास संगठन, मुजफ्फरपुर के संरक्षक श्री सी पी सिंह जी, अध्यक्ष श्री नर्मदेश्वर प्र सिंह,महासचिव श्री सुनील कुमार,संस्कार भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा, भाजपा लोकसभा प्रभारी श्री रत्नेश प्रसाद सिंह मंच पर विराजमान थे।

श्री उपेंद्र कुमार,संचालक,कैरियर मेकर ने शाल और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया,अमित कुमार,मीडिया प्रभारी सह युवा अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रामदयालु मंडल ने माला से स्वागत किया।

सभा को संचालित करते हुए ,महासचिव श्री सुनील कुमार ने ब्रह्मर्षियो के समस्यायों, उपेक्षाओं,अवश्यकताओ से प्रत्यासी को अवगत कराया।

_ सर्व प्रथम विगत वर्षो में सांसद और उनके पिता के द्वारा मुजफ्फरपुर के विकास को शून्य पर पहुंचाने, ब्रह्मर्षियो के प्रति नकारात्मक विचार और कार्य,संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए वर्तमान प्रत्यासी शंकाओं का समाधान के साथ अपेक्षाओं पर कितना उतरेंगे ,का प्रश्न किया गया।

_ भाजपा सरकार में आने पर 70 वर्ष की उम्र पार कर चुके सभी देशवासियों को बिना आय,जाति का ध्यान रखते हुए सभी का आयुष्मान कार्ड बनवायेगी ।ऐसी घोषणा संकल्फ पत्र में आया है।

प्रत्यासी से अनुरोध किया गया कि एक्सीडेंट वाले सभी मामले को अनिवार्य रूप से आयुष्मान कार्ड का लाभ मिले।और सभी हॉस्पिटल अनिवार्य रूप से चिकित्सा करे जिसका भुगतान,सरकार करे।

__ E w s को और विस्तृत रूप दिया जाए।

___ कोऑपरेटिव खेती, कैश क्रॉप खेती को बढ़ावा दिया जाए।मनरेगा को खेती से भी जोड़ा जाए।

__ रोजगार पड़क शिक्षा को सस्ता और सुलभ किया जाए।

_ मंत्रालय,विभागो के गैर जवाबदेह अधिकारियों को चिन्हित कर उचित करवाई किया जाए।

_ जाति गत भेदभाव करने वाले पदाधिकारियों को चिन्हित कर उपयुक्त करवाई का प्रावधान बने।

_ वरिष्ठ नागरिक सुविधाओं को बढ़ाया जाए।

प्रत्याशी डॉक्टर राज भूषण चौधरी निषाद ने सभी ब्रह्मर्षियो को आश्वस्त किया की कोई भेद भाव नही होगा।जिस दिन भेदभाव का आरोप लगेगा मैं त्याग पत्र दे दूंगा।

मुजफ्फरपुर की माटी ही मेरी माटी है।देश मेरी मां है।मुजफ्फरपुर के विकास के लिए मैं कृत संकल्पित हुए,आप सबका सहयोग मिले तो।संकल्प लेता हू कि मुजफ्फरपुर की प्रतिष्ठा पुनर स्थापित करूंगा।

सनातन की रक्षा करूंगा,मानवता महत्वपूर्ण होगा,जाति नही।

यह देश सभी का है,सभी का सामान अधिकार है,और सबको साथ लेकर ही चलूंगा।

श्री सी पी सिंह ने जो उनके गृह क्षेत्र में कार्य किया है,उनके बेदाग चरित्र ,कृतृत्व,और सेवा पर प्रकाश डाला।अध्यक्ष श्री नर्मदेश्वर प्र सिंह ने कहा कि आदरणीय जोर्ज साहेब के बाद इतना सरल,पढ़ा लिखा, मानवतावादी, विकास पुरुष ,उम्मीदवार के रूप में पहली बार मुजफ्फरपुर को मिला है।

सभी ने एक स्वर में जीत कि शुभकामना दिया।

भाग लेनेवाले में प्रमुख रूप से श्री हरी राम मिश्रा,प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह,श्री दयाशंकर प्र सिंह उर्फ कुंवर जी,डॉक्टर राजेश कुमार_सर्जन,श्री के के चौधरी,भारत विकास परिषद _ प्रसिद्ध चार्टर अकाउंटेंट,,डॉक्टर नवनीत शांडिल्य,फिजियोथेरेपी,श्रीमती कोमल सिंह,महामंत्री,महिला मंच,भाजपा,श्री महेश प्र सिंह,श्री प्रसून कुमार,श्री राजीव कुमार, इत्यादि प्रमुख थे।

Ayodhya

Apr 14 2024, 20:17

जन्मोत्सव की प्रतीक्षा में रामनाम से गुंजायमान अयोध्या

अयोध्या।संस्कृति विभाग उ.प्र.द्वारा तुलसी मंच पर आयोजित रामोत्सव में उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी के निर्देशन में अवधी और भोजपुरी लोकभजनो और संस्कार गीतों की धूम रही । पीलीभीत से आए सतीश मिश्र और उनके दल ने जय जय गणपति देवा से गणेश वंदना की इसके बाद मेरी झोपड़ी के भाग जाग जाएंगे, राम आएंगे गाकर उन्होंने अयोध्या के उत्साह को व्यक्त किया।

भूले ना तेरी सूरत सांवरी राम भजन के बाद कलाकार ने प्रभु के प्रति अपनी भक्ति समर्पित करते हुए भजन गाया आओ बसाए मन मंदिर में झांकी सीताराम की तो सभी तालियां बजाने लगे। अयोध्या मे हनुमंत लाल की आराधना करते हुए हे दुख भंजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार भजन गाकर अपनी उपस्थित हनुमान जी के समक्ष लगाई। हारमोनियम पर दिनेश शर्मा, ढोलक पर सतीश शर्मा,झांझ पर अवनीश और सह गायन में मुनीश और सनमीत सिंह ने साथ दिया।

प्रतापगढ़ से आई लोक गायिका लक्ष्मी देवी ने अपने साथी कलाकारों के साथ सबसे पहले प्रभु राम के आगमन में अवध में आए राजाराम भजन गाकर सभी को तालियां बजाने पर विवश कर दिया फिर राम जन्मोत्सव की प्रतीक्षा में डूबी अयोध्या को पारंपरिक बधाई गीत गाकर विभोर कर दिया । जन्मे हैं ललनवा दशरथ के आंगनवा, सोहर के बोल पर ग्रामीण क्षेत्र से आई महिलाएं जहां नृत्य करने लगी वही दर्शक राम जन्म के आह्लाद में पूरी तरह से डूब गए।

भगवान राम की महिमा का वर्णन करते हुए सबसे भारी महिमा सीताराम सीताराम की गाकर कलाकारों ने सभी को अपने साथ जोड़ लिया । रामनगरी में नवरात्र के उल्लास को पचरा गाकर इन कलाकारों व्यक्त किया कहां से आवेली मईया । तबले पर विकास कुमार,सिंथेसाइजर पर ऋषभ कुमार आर्य, ऑक्टोपैड पर प्रीतम राज, और सह गायन में पूजा और एकता ने साथ दिया । प्रतापगढ़ से आए राजवेणु और उनके साथियों ने गणपति वंदना से आरंभ किया आओ अंगना पधारो हे गणपति महाराज। इसके बाद राम भजनों की श्रृंखला में एक बार जो रघुवर की कृपा हो जाए इन कलाकारों ने प्रस्तुत किया । नवरात्रि के रंग में रंगे दर्शकों को माता रानी की करुणा से परिचित कराया करुणामई माता कृपा कीजिए हम पर, इन्हीं कलाकारों ने कृष्ण और शिव भजन भी सुनाकर सभी को मुग्ध कर दिया। मेरे श्याम सलोने सरकार गाकर जहां कृष्ण आराधना की, वहीं शिव भक्ति में सभी को सराबोर कर दिया जब भजन प्रस्तुत किया ऐसा डमरू बजाने वाला। सहगायक रूप के रूप में प्रभाकर पांडे, कीबोर्ड पर सूरज, बैंजो पर गुड्डू, तबले पर अनिकेत, ढोलक पर आदर्श और पैड पर रिंकू ने संगत की। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्रा ने बेहद सधे अंदाज में किया। उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी के निर्देशन में कलाकारों का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर समन्वयक अतुल कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शक और संतजन देर रात्रि तक उपस्थित रहे ।

Chhattisgarh

Apr 11 2024, 13:26

रायपुर रेलवे स्टेशन में मंदिरहसौद की टास्क टीम ने पकड़ा 6.36 लाख का गांजा, युवक-युवती गिरफ्तार… ऐसे हुआ शक

रायपुर- सामान्य कपड़ों में बैठे यात्री के पास नई-नई ट्रॉली बैग देखकर आरपीएफ की टास्क टीम को शक हुआ कि मामला कुछ गड़बड़ है. उन्होंने महिला यात्री को बैग खोल जांच करने की बात कही. लेकिन इस पर वो आना-कानी करने लगी. लेकिन जब इसे खोलकर जांच किया गया तो उसमें गांजा निकला. इसके बाद टीम ने दो युवक-युवती के पास से 6 लाख 36 हजार रूपए का गांजा बरामद किया.

मिली जानकारी के मुताबिक 31 पैकेट कुल वजन 31.840 कि.ग्राम मादक पदार्थ गांजा (कीमत लगभग 6,36,800/- रुपये ) जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत् कार्रवाई कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रायपुर को सुपुर्द किया गया है.

ये कार्ऱवाई रेसुब पोस्ट सेटलमेंट रायपुर प्रभारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक तरुणा साहू स.उ.नि नरेंद्र, प्र.आ. बी एल यादव आरक्षक शमशेर सिंह की टीम द्वारा की गई है. इस मामले में महिला दरबारी बेगम निवासी नागपुर व निखिल सुदाम निवासी नागपुर को नार्कोटिक्स डिपार्टमेंट को हेंडओवर किया गया है.

Azamgarh

Apr 10 2024, 17:14

आजमगढ़: महुवारा खुर्द में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

मार्टीनगंज-आजमगढ़ ।लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र लालगंज के दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र के महुवारा खुर्द स्थित कम्पोजिट विद्यालय परिसर में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान कार्य क्रम ग्रामीणों , बीएलओ , ग्राम प्रधानों तथा शिक्षकों की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ जिसकी मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज नंदिनी शाह तथा विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मार्टिनगंज अश्विनी सिंह रहे।

कार्य क्रम की मुख्य अतिथि नंदिनी शाह ने महुवारा खुर्द बूथ पर कम मतदान प्रतिशत होने के विषय पर चर्चा करते हुए बीएलओ ग्राम प्रधानों ,ग्रामीणों तथा शिक्षकों से आने वाली 25मई को होने वाले लोक सभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ानें के तौर तरीकों पर चर्चा की साथ ही साथ उपस्थित बीएलओ से फार्म छ,सात, आठ के विषय में जानकारी ली।उन्होनें कम मतदान प्रतिशत का कारण भी लोगों से जाना तथा आगे मतदान प्रतिशत बढ़ानें के लिए उपस्थित लोगों से कहा।उपस्थित बीएलओ से कहा कि आप सभी लोग मतदान पर्ची गांव में जाकर ग्रा प्रधान ,कोटेदार ,सेक्रेटरी को न देकर पर्ची सभी घरों के मुखिया को दे और रिसीविंग घर के मुखिया से ले इससे भी मत प्रतिशत बढ़ेगा ।

कार्य क्रम के अंत में उप जिलाधिकारी नंदिनी शाह नें नूरपुर गांव स्थित मतदान बूथ प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी सिंह के साथ किया। इस अवसर पर राज नारायन यादव एआरपी, दिग्विजय सिंह उर्फ राजन सिंह एआरपी, राम मिलन चौहान प्र0प्रधानाध्यापक, कृष्ण चंद चौधरी,वृजराज राम ,उमाकांत यादव,मो.सलीम,अशोक सिंह, विकास मिश्र, घनश्याम प्र.प्रधानाध्यापक, प्रमोद यादव,बीएलओ सुनीता सिंह ,यशोदा, सोनी चौरसिया, शिमला यादव, ग्राम प्रधान शमसुद्दीन, ग्राम प्रधान दिलीप यादव,ग्राम प्रधान विजय लक्ष्मी आदि लोग उपस्थित थे।

lucknow

Apr 09 2024, 16:46

जल जीवन मिशन में महोबा को देश में दूसरा तो प्रदेश में मिला पहला स्थान

लखनऊ। लोगों को हर घर जल पहुंचने वाला जल जीवन मिशन देश में सबसे तेजी से यूपी में आगे बढ़ रहा है। देश में पहला स्थान तमिलनाडु के नीलगिरी को मिला है तो यूपी के महोबा जनपद ने देश में दूसरा स्थान और प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। देश के टॉप 10 जिलों में यूपी के बुंदेलखंड से दो जिलों को स्थान मिला है। केंद्र सरकार ने पिछले माह मार्च में हुई प्रगति के आधार पर पूरे देश के 299 जिलों की रैंक जारी की है।

उत्तर प्रदेश ने जल जीवन मिशन योजना में देश के अन्य राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। हर घर में पाइप लाइन से पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया है। अलग-अलग जिलों का लक्ष्य भी अलग-अलग है। जल जीवन मिशन की ऑनलाइन प्रगति की फीडिंग की जाती है।देश के 299 जिला में तमिलनाडु राज्य के निलगिरी जनपद को देश में पहला स्थान मिला है और महोबा जिले को देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है तो वही प्रदेश में महोबा जनपद को पहला स्थान मिला हुआ है। और साथ ही बुंदेलखंड के हमीरपुर जनपद को देश में नौवां स्थान प्राप्त हुआ है। जनपद में 80.84 फीसदी काम योजना का पूर्ण हो चुका है।

टॉप 10 में बुंदेलखंड के दो जिले शामिल

जल जीवन मिशन योजना में टॉप 10 जिलों में तमिलनाडु राज्य के तीन जिले शामिल है तो उत्तर प्रदेश के 7 जिले शामिल है। सिर्फ दो राज्यों के जनपद ही टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। बुंदेलखंड के महोबा व हमीरपुर जनपद को बड़ी सफलता मिली है ।महोबा जनपद में जल जीवन मिशन के तहत पांच बृहद परियोजनाओं पर युद्ध स्तर पर कार्य जारी है।

जल जीवन मिशन में टॉप 10 जिले

नीलगिरी तमिलनाडु 81.48 प्रतिशत, महोबा उ.प्र. 80.84 प्रतिशत, कुड्डालोर तमिलनाडु 80.06 प्रतिशत, मेरठ उ.प्र. 79.75 प्रतिशत, ललितपुर उ.प्र. 77.61 प्रतिशत, तिरुवन्नामलाई तमिलनाडु 77.07 प्रतिशत, मीरजापुर उ.प्र. 76.04 प्रतिशत, हापुड़ उ.प्र. 76.66 प्रतिशत, हमीरपुर उ.प्र. 76.55 प्रतिशत, बुलंदशहर उ.प्र. 76.40 प्रतिशत रहा।

जिले में एक लाख से अधिक घरों में पेयजल पहुंचाने की तैयारी

जिले के जल जीवन मिशन के अधिशासी अभियंता संदेश सिंह तोमर ने बताया कि जनपद में 987 करोड रुपए की लागत से 1 लाख से अधिक घरों में पानी पहुंचाने की तैयारी है। जिले के 3200 किलोमीटर की पाइप लाइन डाली गयी है। 132 पानी की टंकियां का निर्माण कराया जा रहा है। 56 भूमिगत जलाशयों का निर्माण कराया जा रहा है। 260 से अधिक गांव में पानी का ट्रायल टेस्टिंग भी हो चुकी है।

Lalitpur127

Apr 07 2024, 18:29

जनपद में शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराना प्राथमिकता : जिलाधिकारी

ललितपुर। जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराए जाने एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदर्श विद्यालय कम्पोजिट नगर क्षेत्र, जीडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल पिसनारी, उ.प्र.वि. सिलगन, उ.प्र.वि. सिवनीखुर्द में बने मतदेय स्थलों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए, समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमणशील बने रहकर निगरानी करें, क्रिटिकल एवं वल्नरेवल बूथों पर कड़ी निगरानी रखें, ताकि मतदान में कोई बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान मतदेय स्थलों सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें, किसी भी मतदाता को परेशानी नहीं होनी चाहिए, इस हेतु सभी बूथों पर पूर्व से ही व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा लें। प्रकाश एवं वैकल्पिक ऊर्जा हेतु जनरेटर, उचित साफ-सफाई, पीने का पानी, रैम्प, शौचालय, बेरीकेटिंग, छाया हेतु टेंट व्यवस्था, कुर्सियां एवं मेजों की व्यवस्था, कूलर, पंखा आदि की व्यवस्थाएं करायी जायें। दिव्यांग एवं वयोवृद्ध मतदाताओं हेतु व्हीलचेयर व वॉलेन्टियर्स की व्यवस्था की जाए। पुलिस अधिकारी मतदान के दौरान अराजक तत्वों पर बारीक नजर बनाये रखें, जिससे कोई घटना घटित न हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोगो को आगामी 20 मई 2024 को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने के हेतु प्रत्येक स्तर पर मतदाताओं को जागरूक किया जाए। 70 प्रतिशत से अधिक मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु समस्त विभाग अपनी अपनी कार्ययोजना बना लें। उन्होने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने तथा शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान करने के प्रति ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रो में विविध आयोजन जैसे-रंगोली, चित्र कला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, साइकिल रैली, दिव्यांग ट्राइसाइकिल रैली सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाएं। निरीक्षण के उप जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफीसर चन्द्रभूषण प्रताप, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई, जोनल मजिस्ट्रेट नैयर आलम, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट कमल किशोर कमल, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर-जखौरा, एसडीओ विद्युत सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

India

Apr 23 2024, 20:07

गांधी परिवार अपनी पार्टी के प्रत्याशी को नहीं दे पाएगा वोट, जानें क्या है वजह

#gandhi_family_will_not_be_to_vote_for_their_party 

गांधी परिवार का कोई भी सदस्य इस बार के लोकसभा चुनाव में अपनी ही पार्टी यानी कांग्रेस के पक्ष में मतदान नहीं कर सकेंगे।दरअसल, सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका वाड्रा जैसे बड़े कांग्रेस नेता नई दिल्ली की जिस लोकसभा सीट के मतदाता है, वहां कांग्रेस का कोई उम्मीदवार ही नहीं है।इंडिया गठबंधन के तहत यह सीट कांग्रेस को नहीं मिल सकी और आम आदमी पार्टी के खाते में गई है। ऐसे में गांधी परिवार को कांग्रेस के बजाय आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देना होगा।

आजादी के बाद यह पहला लोकसभा चुनाव होगा, जब गांधी परिवार का वोट कांग्रेस को नहीं मिल सकेगा।आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब कांग्रेस पार्टी का कोई उम्‍मीदवार यहां मैदान में नहीं है। कांग्रेस यहां मुकाबले से बाहर है। कांग्रेस के भी कई नेता मानते हैं कि आम आदमी पार्टी आज तक नई दिल्ली लोकसभा सीट नहीं जीती है, जबकि कांग्रेस 7 बार नई दिल्‍ली लोकसभा का चुनाव जीत चुकी है। बावजूद इसके कांग्रेस को यह सीट छोड़नी पड़ी है। दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच हुए सीट समझौते के कारण कांग्रेस यहां मुकाबले में नहीं है। यह वही सीट हैं जहां के मतदाताओं में कांग्रेस संसदीय दल की अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और उनकी बहन प्र‍ियंका वाड्रा शामिल हैं।

आम आदमी पार्टी से सोमनाथ भारती चुनाव चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि उनके सामने बीजेपी से बांसुरी स्वराज मैदान में है। इस बार भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्‍वराज की बेटी बांसुरी स्‍वराज को अपना उम्‍मीदवार बनाया है।भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने वारविक विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में ग्रेजुएशन की है। उन्होंने लंदन के बीपीपी लॉ स्कूल से कानून की पढ़ाई और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के सेंट कैथरीन कॉलेज से मास्टर्स की है। 'आप' के सोमनाथ भारती की बात की जाए तो वह भी पेशे से वकील हैं। वह दिल्ली की केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री रह चुके हैं। वर्तमान में वह दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं।

वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के परिवार के साथ भी यही हालात है। केजरीवाल का परिवार चांदनी चौक लोकसभा सीट के वोटर हैं। चांदनी चौक संसदीय सीट इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में गई है। सीएम केजरीवाल फिलहाल जेल में बंद है, जिसके चलते भले ही वो खुद वोट नहीं डाल सके, लेकिन उनका परिवार मतदान करेगा।केजरीवाल की पत्नि सुनीता केजरीवाल और उनके दोनो बच्चे रहते हैं। इस तरह केजरीवाल परिवार को इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी के बजाय कांग्रेस या फिर अन्य किसी को वोट देना होगा। चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस के जेपी अग्रवाल चुनाव मैदान में है तो बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल चुनाव लड़ रहे हैं।

Baliya

Apr 19 2024, 15:09

न्याय पंचायत बरौली की स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली

बलिया। शिक्षा क्षेत्र नगरा के न्याय पंचायत बरौली के कम्पोजिट विद्यालय बरौली में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई। छात्र छात्राएं शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है,21वीं सदीकी यही पुकार शिक्षा है सबका अधिकार ,एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा ,मम्मी पापा हमें पढा़ओ स्कूल चलकर नाम लिखाओ,शिक्षा से देश सजाऐंगे हर बच्चे को पढ़ाऐंगे।

आधी रोटी खांऐंगे फिर भी स्कूल पढ़ने जायेंगे आदि दफ्ती पर टांगे हुए सभी बच्चे नारे लगा रहे थे। रैली का शुभारंभ मेन गेट प्रवेश द्वार का फीता काटकर हरी झंडी दिखाकर खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने किये ।सबसे पहले विद्यालय परिसर में मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर के किया। मुख्य अतिथि रामप्रताप सिंह को विद्यालय परिवार के गिरजेश उपाध्याय व शिक्षको द्वारा माल्यार्पण,बैज अलंकरण, तिलक,कैप अलंकरण से सम्मानित किया।

रैली में बरौली सहित कई विद्यालयों के बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। खंड शिक्षाअधिकारी राम प्रताप सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पीयेगा वह गुर्रायेगा। जिस तरह से बच्चे के शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास के लिए मां का दूध ज़रुरी है।उसी तरह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षक का गुरुतर दायित्व है। बालक कच्चे घड़े के समान है। शिक्षक जैसा चाहे उसे बना सकता है। शिक्षक प्रवेश एवं शिक्षण सुनिश्चित करें। ताकि विकसित राष्ट्र के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। रैली बरौली के पूरे गांव से होते हुए बाजार के रास्ते कम्पोजिट विद्यालय बरौली पर मतदाता जागरूकता संगोष्ठी में सम्मिलित हुई जहां समस्त शिक्षक , अभिभावक, गणमान्य नागरिक एवं बच्चों ने शत् प्रतिशत एवं शुचिता पूर्ण मतदान हेतु शपथ दिलाई गयी।

कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने शिक्षक पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य करें। गांवों में अभिभावकों से सम्पर्क कर नामांकन बढाये। उन्होंने लोकतंत्र की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज़ के बच्चे कल के नागरिक हैं जिन्हें सशक्त भारत का निर्माण का निर्माण करना है । इस कार्यक्रम में दोनों गुट के शिक्षक नेता अखिल भारतीय सम्बद्ध प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा' उनके मंत्री राजीव नयन पांडेय उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप यादव,एआरपी दयाशंकर, शैलेंद्र प्रताप यादव,वीरेंद्र यादव ,वरिष्ठ शिक्षक संकुल शैलेश यादव,डा.बृजेश यादव विद्यालय परिवार के शिक्षक इंदू उपाध्याय प्र.अ,अजय कुमार, स.अ,रमिता यादव संकुल शिक्षक ,लीला ,चंदा,जियाउल हक,मूलचंद, प्रवीण कुमार राय,सविता, माया वर्मा, संध्या, अपराजिता, मोना ,रविंद्र सिंह यादव प्र.अ,बालकृष्ण मिश्र प्र.अ,श्री नारायण मौर्य, अशोक मौर्य, पारसनाथ राम,अभिषेक सिंह इस कार्यक्रम में दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं ,अनुदेशक,शिक्षा मित्र तथा कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन गिरजेश उपाध्याय ने किया। इस दौरान गिरजेश ने सभी अतिथियों ,प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों का स्वागत कर सभी का आभार ब्यक्त किये।

Baliya

Apr 18 2024, 11:20

माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने विद्यालयों का दौरा कर सदयस्ता अभियान पर दिया जोर

संजीव सिंह, बलिया।उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट के जिलाध्यक्ष श्याम कुमार सिंह ने बैरिया ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर शिक्षक जागरूकता एवं सदस्यताअभियान की शुरुआत की।

आचार्य जे बी कृपलानी इंटरकॉलेज जमालपुर,अमर शहीद कौशल कुमार इंटरकॉलेज नारायण गढ़, सुदिष्ट बाबा इंटरकॉलेज सुदिष्टपूरी,एवं द्वाबा राष्ट्रीय इंटरकॉलेज बैरिया का दौरा कर संगठन को मजबूत बनाने एवं सदस्यताअभियान को गति देने पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष श्यामकुमार सिंह ने कहा कि जिले में संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही शिक्षक हित की लड़ाई संगठन जारी रखेगा।

सदस्यता संपर्क अभियान के क्रम में सुदिष्ठ बाबा इण्टर कॉलेज सुदिष्ठपूरी, रानीगंज पहुंचने पर प्रधानाचार्य आलोक सिंह द्वारा जिला अध्यक्ष डॉ• श्याम कुमार सिंह का जोरदार स्वागत किया गया तथा समस्त शिक्षक साथियों का अपार स्नेह एवं समर्थन प्राप्त हुआ।

narsingh481

Apr 17 2024, 17:20

आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए उ.प्र. रेरा ने दिया प्रोमोटर्स को अंतिम अवसर
लखनऊ। लखनऊ / गौतमबुद्ध नगर: उ.प्र. रेरा पीठ द्वारा पारित आदेश का अनुपालन ना किए जाने पर मा. रेरा के पीठासीन अधिकारी संजय भूसरेड्डी द्वारा प्रदेश के दो प्रोमोटर्स- मेसर्स उप्पल चड्ढा हाई-टेक डेवलपर्स प्रा. लि. तथा मेसर्स हेबे इन्फ्रस्ट्रक्चर प्रा. लि. को कठोरतम कार्यवाही किए जाने की चेतावनी देते हुए पारित आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब पीठ ने रेरा अधिनियम के प्राविधानों के अन्तर्गत दोनों प्रोमोटर्स के प्रतिनिधियों को भौतिक रूप से पीठ के समक्ष उपस्थित होकर आदेश के अनुपालन की स्थिति और अनुपालन में हो रहे विलम्ब के कारणों का स्पष्टीकरण देने का आदेश भी दिया है। पीठ 1 के पीठासीन अधिकारी संजय भूसरेड्डी द्वारा उक्त आदेश मेसर्स उप्पल चड्ढा हाई-टेक डेवलपर्स प्रा. लि. के प्रकरण में तथा मेसर्स हेबे इन्फ्रस्ट्रक्चर प्रा. लि. के प्रकरण में शिकायत की सुनवाई करते हुए पारित किया गया है।

उप्पल चड्ढा हाई-टेक डेवलपर्स प्रा. लि. के प्रकरण में धारा-31 के अन्तर्गत पारित दिनांक 31.01.2023 के आदेश का अनुपालन कराने के लिए शिकायतकर्ता द्वारा 11.04.2023 को आवेदन किया गया था। लगभग 11 माह व्यतीत हो जाने के बाद भी रेरा के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया है एवं अनुपालन आख्या पोर्टल पर अपलोड नहीं की गई है। इसी प्रकार हेबे इन्फ्रस्ट्रक्चर प्रा. लि. के प्रकरण में दिनांक 19.06.2023 को पारित आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए दिनांक 16.08.2023 को आवेदन प्रस्तुत किया गया था, लेकिन लगभग 07 माह व्यतीत हो जाने के बाद भी न तो रेरा के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया है और न ही अनुपालन आख्या पोर्टल पर अपलोड की गई है। पीठासीन अधिकारी द्वारा इस बात का भी संज्ञान लिया कि दोनों प्रकरणों में प्रश्नगत परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उसके बावजूद भी प्रोमोटर्स द्वारा शिकायतकर्ताओं को न तो यूनिटस का कब्जा दिया जा रहा है और न ही सम्पर्क करने पर संतोषजनक उत्तर दिया जा रहा है।

इस कारण रेरा अधिनियम की धारा-35 व 36 में निहित शक्तियों का उपयोग करते हुए पीठ 1 द्वारा प्रोमोटर के प्रतिनिधि को सुनवाई में भौतिक रूप से उपस्थित होकर आदेश के अनुपालन की स्थिति स्पष्ट करने एवं विलम्ब का कारण बताने का आदेश दिया गया है। इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी संजय भूसरेड्डी ने कहा कि प्रोमोटर्स को आदेश का अनुपालन करने के लिए पर्याप्त समय मिला था लेकिन उनका यह कृत्य जानबूझकर शियकायतकर्तागण को परेशान करने वाला तथा प्राधिकरण का समय व्यर्थ करने जैसा है, जो पूर्णतः गलत है। प्रोमोटर्स को अग्रिम सुनवाई की तिथि के पूर्व आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। यदि प्रोमोटर्स द्वारा धारा-31 के अन्तर्गत पारित आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अनुपालन आख्या रेरा पोर्टल पर अपलोड नहीं की जाती है, तो पीठ द्वारा प्रोमोटर्स के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु धारा-63 के अन्तर्गत प्रकरणों को प्राधिकरण के समक्ष संदर्भित कर दिया जाएगा जिसमें प्रोमोटर्स पर परियोजना की अनुमानित लागत के 5 प्रतिशत तक की शास्ति आरोपित की जा सकती है।

Muzaffarpur

Apr 15 2024, 17:26

मुजफ्फरपुर के विकास को संवारने के लिए जनता का सहयोग लेंगे,डॉक्टर राज भूषण निषाद


आज कैरियर मेकर, कलमबाग रोड,मुजफ्फरपुर के परिसर में ब्रह्मर्षियो की बैठक भाजपा प्रत्यासी डॉक्टर राज भूषण चौधरी निषाद के साथ हुई।

बैठक में 100 से अधिक लोग उपस्थित थे।डॉक्टर राज भूषण चौधरी निषाद के अलावा ब्रम्हर्षि विकास संगठन, मुजफ्फरपुर के संरक्षक श्री सी पी सिंह जी, अध्यक्ष श्री नर्मदेश्वर प्र सिंह,महासचिव श्री सुनील कुमार,संस्कार भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा, भाजपा लोकसभा प्रभारी श्री रत्नेश प्रसाद सिंह मंच पर विराजमान थे।

श्री उपेंद्र कुमार,संचालक,कैरियर मेकर ने शाल और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया,अमित कुमार,मीडिया प्रभारी सह युवा अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रामदयालु मंडल ने माला से स्वागत किया।

सभा को संचालित करते हुए ,महासचिव श्री सुनील कुमार ने ब्रह्मर्षियो के समस्यायों, उपेक्षाओं,अवश्यकताओ से प्रत्यासी को अवगत कराया।

_ सर्व प्रथम विगत वर्षो में सांसद और उनके पिता के द्वारा मुजफ्फरपुर के विकास को शून्य पर पहुंचाने, ब्रह्मर्षियो के प्रति नकारात्मक विचार और कार्य,संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए वर्तमान प्रत्यासी शंकाओं का समाधान के साथ अपेक्षाओं पर कितना उतरेंगे ,का प्रश्न किया गया।

_ भाजपा सरकार में आने पर 70 वर्ष की उम्र पार कर चुके सभी देशवासियों को बिना आय,जाति का ध्यान रखते हुए सभी का आयुष्मान कार्ड बनवायेगी ।ऐसी घोषणा संकल्फ पत्र में आया है।

प्रत्यासी से अनुरोध किया गया कि एक्सीडेंट वाले सभी मामले को अनिवार्य रूप से आयुष्मान कार्ड का लाभ मिले।और सभी हॉस्पिटल अनिवार्य रूप से चिकित्सा करे जिसका भुगतान,सरकार करे।

__ E w s को और विस्तृत रूप दिया जाए।

___ कोऑपरेटिव खेती, कैश क्रॉप खेती को बढ़ावा दिया जाए।मनरेगा को खेती से भी जोड़ा जाए।

__ रोजगार पड़क शिक्षा को सस्ता और सुलभ किया जाए।

_ मंत्रालय,विभागो के गैर जवाबदेह अधिकारियों को चिन्हित कर उचित करवाई किया जाए।

_ जाति गत भेदभाव करने वाले पदाधिकारियों को चिन्हित कर उपयुक्त करवाई का प्रावधान बने।

_ वरिष्ठ नागरिक सुविधाओं को बढ़ाया जाए।

प्रत्याशी डॉक्टर राज भूषण चौधरी निषाद ने सभी ब्रह्मर्षियो को आश्वस्त किया की कोई भेद भाव नही होगा।जिस दिन भेदभाव का आरोप लगेगा मैं त्याग पत्र दे दूंगा।

मुजफ्फरपुर की माटी ही मेरी माटी है।देश मेरी मां है।मुजफ्फरपुर के विकास के लिए मैं कृत संकल्पित हुए,आप सबका सहयोग मिले तो।संकल्प लेता हू कि मुजफ्फरपुर की प्रतिष्ठा पुनर स्थापित करूंगा।

सनातन की रक्षा करूंगा,मानवता महत्वपूर्ण होगा,जाति नही।

यह देश सभी का है,सभी का सामान अधिकार है,और सबको साथ लेकर ही चलूंगा।

श्री सी पी सिंह ने जो उनके गृह क्षेत्र में कार्य किया है,उनके बेदाग चरित्र ,कृतृत्व,और सेवा पर प्रकाश डाला।अध्यक्ष श्री नर्मदेश्वर प्र सिंह ने कहा कि आदरणीय जोर्ज साहेब के बाद इतना सरल,पढ़ा लिखा, मानवतावादी, विकास पुरुष ,उम्मीदवार के रूप में पहली बार मुजफ्फरपुर को मिला है।

सभी ने एक स्वर में जीत कि शुभकामना दिया।

भाग लेनेवाले में प्रमुख रूप से श्री हरी राम मिश्रा,प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह,श्री दयाशंकर प्र सिंह उर्फ कुंवर जी,डॉक्टर राजेश कुमार_सर्जन,श्री के के चौधरी,भारत विकास परिषद _ प्रसिद्ध चार्टर अकाउंटेंट,,डॉक्टर नवनीत शांडिल्य,फिजियोथेरेपी,श्रीमती कोमल सिंह,महामंत्री,महिला मंच,भाजपा,श्री महेश प्र सिंह,श्री प्रसून कुमार,श्री राजीव कुमार, इत्यादि प्रमुख थे।

Ayodhya

Apr 14 2024, 20:17

जन्मोत्सव की प्रतीक्षा में रामनाम से गुंजायमान अयोध्या

अयोध्या।संस्कृति विभाग उ.प्र.द्वारा तुलसी मंच पर आयोजित रामोत्सव में उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी के निर्देशन में अवधी और भोजपुरी लोकभजनो और संस्कार गीतों की धूम रही । पीलीभीत से आए सतीश मिश्र और उनके दल ने जय जय गणपति देवा से गणेश वंदना की इसके बाद मेरी झोपड़ी के भाग जाग जाएंगे, राम आएंगे गाकर उन्होंने अयोध्या के उत्साह को व्यक्त किया।

भूले ना तेरी सूरत सांवरी राम भजन के बाद कलाकार ने प्रभु के प्रति अपनी भक्ति समर्पित करते हुए भजन गाया आओ बसाए मन मंदिर में झांकी सीताराम की तो सभी तालियां बजाने लगे। अयोध्या मे हनुमंत लाल की आराधना करते हुए हे दुख भंजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार भजन गाकर अपनी उपस्थित हनुमान जी के समक्ष लगाई। हारमोनियम पर दिनेश शर्मा, ढोलक पर सतीश शर्मा,झांझ पर अवनीश और सह गायन में मुनीश और सनमीत सिंह ने साथ दिया।

प्रतापगढ़ से आई लोक गायिका लक्ष्मी देवी ने अपने साथी कलाकारों के साथ सबसे पहले प्रभु राम के आगमन में अवध में आए राजाराम भजन गाकर सभी को तालियां बजाने पर विवश कर दिया फिर राम जन्मोत्सव की प्रतीक्षा में डूबी अयोध्या को पारंपरिक बधाई गीत गाकर विभोर कर दिया । जन्मे हैं ललनवा दशरथ के आंगनवा, सोहर के बोल पर ग्रामीण क्षेत्र से आई महिलाएं जहां नृत्य करने लगी वही दर्शक राम जन्म के आह्लाद में पूरी तरह से डूब गए।

भगवान राम की महिमा का वर्णन करते हुए सबसे भारी महिमा सीताराम सीताराम की गाकर कलाकारों ने सभी को अपने साथ जोड़ लिया । रामनगरी में नवरात्र के उल्लास को पचरा गाकर इन कलाकारों व्यक्त किया कहां से आवेली मईया । तबले पर विकास कुमार,सिंथेसाइजर पर ऋषभ कुमार आर्य, ऑक्टोपैड पर प्रीतम राज, और सह गायन में पूजा और एकता ने साथ दिया । प्रतापगढ़ से आए राजवेणु और उनके साथियों ने गणपति वंदना से आरंभ किया आओ अंगना पधारो हे गणपति महाराज। इसके बाद राम भजनों की श्रृंखला में एक बार जो रघुवर की कृपा हो जाए इन कलाकारों ने प्रस्तुत किया । नवरात्रि के रंग में रंगे दर्शकों को माता रानी की करुणा से परिचित कराया करुणामई माता कृपा कीजिए हम पर, इन्हीं कलाकारों ने कृष्ण और शिव भजन भी सुनाकर सभी को मुग्ध कर दिया। मेरे श्याम सलोने सरकार गाकर जहां कृष्ण आराधना की, वहीं शिव भक्ति में सभी को सराबोर कर दिया जब भजन प्रस्तुत किया ऐसा डमरू बजाने वाला। सहगायक रूप के रूप में प्रभाकर पांडे, कीबोर्ड पर सूरज, बैंजो पर गुड्डू, तबले पर अनिकेत, ढोलक पर आदर्श और पैड पर रिंकू ने संगत की। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्रा ने बेहद सधे अंदाज में किया। उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी के निर्देशन में कलाकारों का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर समन्वयक अतुल कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शक और संतजन देर रात्रि तक उपस्थित रहे ।

Chhattisgarh

Apr 11 2024, 13:26

रायपुर रेलवे स्टेशन में मंदिरहसौद की टास्क टीम ने पकड़ा 6.36 लाख का गांजा, युवक-युवती गिरफ्तार… ऐसे हुआ शक

रायपुर- सामान्य कपड़ों में बैठे यात्री के पास नई-नई ट्रॉली बैग देखकर आरपीएफ की टास्क टीम को शक हुआ कि मामला कुछ गड़बड़ है. उन्होंने महिला यात्री को बैग खोल जांच करने की बात कही. लेकिन इस पर वो आना-कानी करने लगी. लेकिन जब इसे खोलकर जांच किया गया तो उसमें गांजा निकला. इसके बाद टीम ने दो युवक-युवती के पास से 6 लाख 36 हजार रूपए का गांजा बरामद किया.

मिली जानकारी के मुताबिक 31 पैकेट कुल वजन 31.840 कि.ग्राम मादक पदार्थ गांजा (कीमत लगभग 6,36,800/- रुपये ) जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत् कार्रवाई कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रायपुर को सुपुर्द किया गया है.

ये कार्ऱवाई रेसुब पोस्ट सेटलमेंट रायपुर प्रभारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक तरुणा साहू स.उ.नि नरेंद्र, प्र.आ. बी एल यादव आरक्षक शमशेर सिंह की टीम द्वारा की गई है. इस मामले में महिला दरबारी बेगम निवासी नागपुर व निखिल सुदाम निवासी नागपुर को नार्कोटिक्स डिपार्टमेंट को हेंडओवर किया गया है.

Azamgarh

Apr 10 2024, 17:14

आजमगढ़: महुवारा खुर्द में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

मार्टीनगंज-आजमगढ़ ।लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र लालगंज के दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र के महुवारा खुर्द स्थित कम्पोजिट विद्यालय परिसर में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान कार्य क्रम ग्रामीणों , बीएलओ , ग्राम प्रधानों तथा शिक्षकों की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ जिसकी मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज नंदिनी शाह तथा विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मार्टिनगंज अश्विनी सिंह रहे।

कार्य क्रम की मुख्य अतिथि नंदिनी शाह ने महुवारा खुर्द बूथ पर कम मतदान प्रतिशत होने के विषय पर चर्चा करते हुए बीएलओ ग्राम प्रधानों ,ग्रामीणों तथा शिक्षकों से आने वाली 25मई को होने वाले लोक सभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ानें के तौर तरीकों पर चर्चा की साथ ही साथ उपस्थित बीएलओ से फार्म छ,सात, आठ के विषय में जानकारी ली।उन्होनें कम मतदान प्रतिशत का कारण भी लोगों से जाना तथा आगे मतदान प्रतिशत बढ़ानें के लिए उपस्थित लोगों से कहा।उपस्थित बीएलओ से कहा कि आप सभी लोग मतदान पर्ची गांव में जाकर ग्रा प्रधान ,कोटेदार ,सेक्रेटरी को न देकर पर्ची सभी घरों के मुखिया को दे और रिसीविंग घर के मुखिया से ले इससे भी मत प्रतिशत बढ़ेगा ।

कार्य क्रम के अंत में उप जिलाधिकारी नंदिनी शाह नें नूरपुर गांव स्थित मतदान बूथ प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी सिंह के साथ किया। इस अवसर पर राज नारायन यादव एआरपी, दिग्विजय सिंह उर्फ राजन सिंह एआरपी, राम मिलन चौहान प्र0प्रधानाध्यापक, कृष्ण चंद चौधरी,वृजराज राम ,उमाकांत यादव,मो.सलीम,अशोक सिंह, विकास मिश्र, घनश्याम प्र.प्रधानाध्यापक, प्रमोद यादव,बीएलओ सुनीता सिंह ,यशोदा, सोनी चौरसिया, शिमला यादव, ग्राम प्रधान शमसुद्दीन, ग्राम प्रधान दिलीप यादव,ग्राम प्रधान विजय लक्ष्मी आदि लोग उपस्थित थे।

lucknow

Apr 09 2024, 16:46

जल जीवन मिशन में महोबा को देश में दूसरा तो प्रदेश में मिला पहला स्थान

लखनऊ। लोगों को हर घर जल पहुंचने वाला जल जीवन मिशन देश में सबसे तेजी से यूपी में आगे बढ़ रहा है। देश में पहला स्थान तमिलनाडु के नीलगिरी को मिला है तो यूपी के महोबा जनपद ने देश में दूसरा स्थान और प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। देश के टॉप 10 जिलों में यूपी के बुंदेलखंड से दो जिलों को स्थान मिला है। केंद्र सरकार ने पिछले माह मार्च में हुई प्रगति के आधार पर पूरे देश के 299 जिलों की रैंक जारी की है।

उत्तर प्रदेश ने जल जीवन मिशन योजना में देश के अन्य राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। हर घर में पाइप लाइन से पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया है। अलग-अलग जिलों का लक्ष्य भी अलग-अलग है। जल जीवन मिशन की ऑनलाइन प्रगति की फीडिंग की जाती है।देश के 299 जिला में तमिलनाडु राज्य के निलगिरी जनपद को देश में पहला स्थान मिला है और महोबा जिले को देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है तो वही प्रदेश में महोबा जनपद को पहला स्थान मिला हुआ है। और साथ ही बुंदेलखंड के हमीरपुर जनपद को देश में नौवां स्थान प्राप्त हुआ है। जनपद में 80.84 फीसदी काम योजना का पूर्ण हो चुका है।

टॉप 10 में बुंदेलखंड के दो जिले शामिल

जल जीवन मिशन योजना में टॉप 10 जिलों में तमिलनाडु राज्य के तीन जिले शामिल है तो उत्तर प्रदेश के 7 जिले शामिल है। सिर्फ दो राज्यों के जनपद ही टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। बुंदेलखंड के महोबा व हमीरपुर जनपद को बड़ी सफलता मिली है ।महोबा जनपद में जल जीवन मिशन के तहत पांच बृहद परियोजनाओं पर युद्ध स्तर पर कार्य जारी है।

जल जीवन मिशन में टॉप 10 जिले

नीलगिरी तमिलनाडु 81.48 प्रतिशत, महोबा उ.प्र. 80.84 प्रतिशत, कुड्डालोर तमिलनाडु 80.06 प्रतिशत, मेरठ उ.प्र. 79.75 प्रतिशत, ललितपुर उ.प्र. 77.61 प्रतिशत, तिरुवन्नामलाई तमिलनाडु 77.07 प्रतिशत, मीरजापुर उ.प्र. 76.04 प्रतिशत, हापुड़ उ.प्र. 76.66 प्रतिशत, हमीरपुर उ.प्र. 76.55 प्रतिशत, बुलंदशहर उ.प्र. 76.40 प्रतिशत रहा।

जिले में एक लाख से अधिक घरों में पेयजल पहुंचाने की तैयारी

जिले के जल जीवन मिशन के अधिशासी अभियंता संदेश सिंह तोमर ने बताया कि जनपद में 987 करोड रुपए की लागत से 1 लाख से अधिक घरों में पानी पहुंचाने की तैयारी है। जिले के 3200 किलोमीटर की पाइप लाइन डाली गयी है। 132 पानी की टंकियां का निर्माण कराया जा रहा है। 56 भूमिगत जलाशयों का निर्माण कराया जा रहा है। 260 से अधिक गांव में पानी का ट्रायल टेस्टिंग भी हो चुकी है।

Lalitpur127

Apr 07 2024, 18:29

जनपद में शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराना प्राथमिकता : जिलाधिकारी

ललितपुर। जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराए जाने एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदर्श विद्यालय कम्पोजिट नगर क्षेत्र, जीडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल पिसनारी, उ.प्र.वि. सिलगन, उ.प्र.वि. सिवनीखुर्द में बने मतदेय स्थलों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए, समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमणशील बने रहकर निगरानी करें, क्रिटिकल एवं वल्नरेवल बूथों पर कड़ी निगरानी रखें, ताकि मतदान में कोई बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान मतदेय स्थलों सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें, किसी भी मतदाता को परेशानी नहीं होनी चाहिए, इस हेतु सभी बूथों पर पूर्व से ही व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा लें। प्रकाश एवं वैकल्पिक ऊर्जा हेतु जनरेटर, उचित साफ-सफाई, पीने का पानी, रैम्प, शौचालय, बेरीकेटिंग, छाया हेतु टेंट व्यवस्था, कुर्सियां एवं मेजों की व्यवस्था, कूलर, पंखा आदि की व्यवस्थाएं करायी जायें। दिव्यांग एवं वयोवृद्ध मतदाताओं हेतु व्हीलचेयर व वॉलेन्टियर्स की व्यवस्था की जाए। पुलिस अधिकारी मतदान के दौरान अराजक तत्वों पर बारीक नजर बनाये रखें, जिससे कोई घटना घटित न हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोगो को आगामी 20 मई 2024 को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने के हेतु प्रत्येक स्तर पर मतदाताओं को जागरूक किया जाए। 70 प्रतिशत से अधिक मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु समस्त विभाग अपनी अपनी कार्ययोजना बना लें। उन्होने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने तथा शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान करने के प्रति ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रो में विविध आयोजन जैसे-रंगोली, चित्र कला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, साइकिल रैली, दिव्यांग ट्राइसाइकिल रैली सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाएं। निरीक्षण के उप जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफीसर चन्द्रभूषण प्रताप, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई, जोनल मजिस्ट्रेट नैयर आलम, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट कमल किशोर कमल, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर-जखौरा, एसडीओ विद्युत सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।